लखनऊ
राजधानी में बीती रात रफ्तार का कहर बरपा है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने जा रहे लोगों को रौंद दिया. वहीं जब लोगों ने गाड़ी वाले को पकड़ने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी गाड़ी चढ़ा दी. घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. आरोपी चालक को पकड़ लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि घटना पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग की है. बीती रात कुछ लोग जन्माष्टमी का कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बेकाबू स्कार्पियों ने रौंद दिया. हादसा होता देख लोगों ने स्कार्पिेयो चालक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन रोकने की बजाय रोकने वालों को भी रौंद दिया. जिसके बाद एक सिपाही ने आरोपी चालक का बाइक से पीछा और बाजू में जाकर कार की गेट से लटक गया.
उसके बाद आरोपी कार चालक ने कार रोकी और फिर सिपाही के साथ मारपीट करने की कोशिश की. उसके बाद लोग भी मौके पर पहुंच गए और कार चालक को पकड़ लिया. घटना में 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 3 की हालत नाजुक है. सभी घायलों को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर-2 में इलाज चल रहा है. आरोपी चालक की पहचान हुसैनगंज निवासी अक्षय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. स्कार्पियो में भाजपा का झंडा भी लगा है. इसकी भी जांच की जा रही है.
Monday, August 18
Breaking News
- 18 अगस्त 2025: सूर्य की तरह चमकेगा ये राशियां, पढ़ें आज का राशिफल
- ‘लाडकी बहिन’ के बाद महाराष्ट्र में जल्द शुरू हो सकती ‘लाडकी सुनबाई योजना’, डिप्टी CM ने दिया संकेत
- एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी में मची हलचल
- तेजस्वी यादव का आरोप: वोट नहीं, डकैती की जा रही है
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विदेशी निवेश संवर्धन के प्रयासों के उत्साहजनक परिणाम
- इंडोनेशिया में 5.8 तीव्रता का भूकंप, सुलावेसी द्वीप पर 29 लोग घायल
- UN रिपोर्ट: गाजा में भूख और अमेरिकी कार्रवाई से मची तबाही, 1760 फिलीस्तीनियों की मौत
- कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय, तीन राज्यों में अगले सात दिन झमाझम बारिश का अलर्ट
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाईवे पर गोवंश हत्याओं पर जताई चिंता, अधिकारियों की लापरवाही को ठहराया दोषी
- प्रेमिका संग मिलकर रची पत्नी की हत्या की साजिश, पुलिस ने आरोपी को दबोचा