मुंबई
महाराष्ट्र सरकार में मंगलवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने कहा कि मंत्री पद की शपथ ली है। मुझे कौन सा विभाग मिलेगा, इसके बारे में मैं कैसे कह सकता हूं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तय करेंगे कि मुझे कौन सा विभाग मिलेगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री की ओर से मुझे जो भी विभाग कार्य करने के लिए दिया जाएगा, मुझे वह स्वीकार होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लिए मैं बीते 25 वर्षों से कार्य कर रहा हूं। पूर्व में मैंने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर कई रैलियां की। मुझे खुशी इस बात की है कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना के लिए स्वीकृति दे दी है।
देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के बाद भुजबल ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ-साथ प्रफुल्ल पटेल का भी आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों, समता परिषद के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं। मैं उन सभी का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक मुझे प्यार और स्नेह दिया है।"
भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग मिलने की उम्मीद है, उन्होंने इससे पहले इस विभाग की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे और फिर एकनाथ शिंदे (2019-24) के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों में संभाली थी।
बता दें कि 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, लेकिन भुजबल को मंत्री पद नहीं दिया था। इससे आहत भुजबल ने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर की थी और कहा था कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के ओबीसी मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने के बावजूद उनके बारे में विचार नहीं किया गया।
Wednesday, December 24
Breaking News
- ठंड का कहर: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, बच्चों को मिली राहत
- झारखंड सरकार–बैंक ऑफ इंडिया में एमओयू, कर्मचारियों को 2 करोड़ का दुर्घटना बीमा समेत कई लाभ
- आमाबेड़ा धार्मिक हिंसा मामला: बस्तर बंद का असर, त्योहार में दुकान बंद कराने पर भड़का विरोध, बातचीत से सुलझा विवाद
- इंदौर कांग्रेस नेता 404 करोड़ के घपले में फंसे, ED ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की
- निधि योजना : उत्तर प्रदेश में महिला उद्यमिता को मिला रहा मजबूत आधार
- सीएम मोहन यादव के बेटे-बहू ने शुरू की नर्मदा परिक्रमा, ओंकारेश्वर से 15 दिन की पवित्र यात्रा
- SC ने माना मंत्रालय की 100 मीटर अरावली परिभाषा अस्पष्ट और खतरनाक, कहा भौगोलिक पहचान टूट सकती है
- ज्ञानपीठ सम्मानित साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
- रांची नगर निगम के मजदूरों को ऐतिहासिक सौगात, पहली बार मिलेगा बोनस
- भोपाल में बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर बाँटी खुशियाँ


