हजारीबाग
आज के दौर में जमीन के लिए अपने ही अपनों के खून के प्यासे हो रहे हैं। ताजा मामला झारखंड के हजारीबाग से आया है जहां जमीन की चाह में पोते ने अपने ही दादा की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बीच-बचाव करने आए वृद्ध दादा-दादी पर पोते ने किया हमला
मामला जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के होरिया गांव का है। बताया जा रहा है कि भाईयों और भतीजों में जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते गांव रणभूमि में बदल गया। दोनों पक्षों में लाठी, कुल्हाड़ी और हरवे हथियार चलने शुरू हो गए। इस दौरान आक्रोशित पोते ने बीच-बचाव करने आए वृद्ध दादा-दादी पर हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आरोपी पोते का गुस्सा इतना ही नहीं थमा। गुस्साए पोते ने दादा को अधमरा कर उन पर पिकअप वाहन चढ़ा दिया जिससे मौके पर ही दादा की मौत हो गई। वहीं, इस मारपीट में दोनों पक्ष के 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।