नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश के विकास के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर ( Trillion dollars ) की अर्थव्यवस्था तभी फायदेमंद है, जब हम हर एक इंसान की सभी बुनियादी जरुरतें पूरा कर सकें।
भूपेश बघेल शनिवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( #_Federation_of_Indian_Chamber_of_ Commerce_and_Industry) के 92वें वार्षिक सम्मेलन में इंडिया : रोड मैप टू ए पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी विषय पर आयोजित परिचर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने के लिए कुछ उपाय और सुझाव बताए, जिसमें उन्होने समावेशी विकास पर जोर दिया।
छत्तीसगढ़ की माओवादी समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का विश्वास जीतने का काम हमने किया है, जिससे समस्या में 50 फीसदी की कमी आई है। गरीबी और कुपोषण दूर करने का साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार मुहैया कराया गया है।
बघेल ने कहा कि पर्यटन ( #_Tourism ) के क्षेत्र में प्रदेश सरकार काफी काम कर रही है। इको टूरिस्म, राम वनगमन पथ की कार्ययोजना भी बनाई गयी है। बस्तर के साथ ही सरगुजा, कोरिया आदि क्षेत्रों में भी पर्यटन के क्षेत्र में काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषकों को उनकी उपज का लाभप्रद मूल्य देना होगा ताकि बाजार में मांग में कमी न आए। पशुपालन एवं कृषि क्षेत्र की अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा। खाद्यानों के उपयोग और निराकरण के लिए वैकल्पिक तरीके अपनाने होंगे। खाद्यानों से एथेनॉल बनाने की अनुमति देने, फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित करने, फूड पार्क की स्थापना, पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान तथा जीएसटी से राहत जैसे उपाय करने की बात कही। इस दौरान उन्होने ग्रामोद्योग, लघु वनोपजों के प्रसंस्करण, औषधि पौधों के प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग पर अधिक जोर देने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सहयोगात्मक उद्योग नीति है, जिसमें लचीलापन है। (हि.स.)