बिहार
बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए एक साथ 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ कुछ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
ट्रान्सफर किये गये आईपीएस अधिकारियों में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार जैन, 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजीत कुमार मिश्रा, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी बाबू राम, 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जयंत कांत सहित अन्य अन्य आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार दाराद को आतंकवाद निरोधक दस्ता का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह विधि-व्यवस्था के साथ-साथ विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान में अपाराध अनुसंधान विभाग (कमजोर वर्ग) के अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार जैन को मद्द निषेध के अपर पुलिस महानिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश राठी को आर्थिक अपराध इकाई (साईबर क्राइम) के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार समाप्त करते हुए उन्हें विशेष शाखा के महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह फिलहाल तकनीकी सेवा एवं संचार के पुलिस निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जयंत कांत फिलहाल अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। अब उन्हें राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस उप महानिरीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है। पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें। दूसरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें।