नई दिल्ली (mediasaheb.com)। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में 14,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर हासिल की। रोहित शर्मा से पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन (15,593 रन), वीरेन्द्र सहवाग (17,253 रन), महेन्द्र सिंह धोनी (17,266 रन), सौरव गांगुली ((18,575 रन), विराट कोहली (21,788 रन), राहुल द्रविड़ (24,208 रन) और सचिन तेंदुलकर (34,357) अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 14 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।
इसके अलावा रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में बतौर सलामी बल्लेबाज 10,000 रन भी पूरे किए थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड को सात रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर ली। श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम 5 मैचों की द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला में क्लीनस्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है।
पांचवें टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। (हि.स.)