लोग इन दिनों महंगे-महंगे फोन और पीसी खरीद रहे हैं, लेकिन भविष्य में ये किसी काम के नहीं रह जाएंगे। इनसे अपडेटेड डिवाइसेस आएंगे, जो एडवांस तकनीक को सपोर्ट करेंगे। अब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी कुछ-कुछ ऐसी ही बात कही है। जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट 'पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ' में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को लेकर अपने विचार साझा किए।
स्मार्टफोन और कंप्यूटर की सीमाएं
सैम ऑल्टमैन ने कहा कि आज के डिवाइस, जैसे स्मार्टफोन और कंप्यूटर, या तो चालू रहे हैं या बंद। लेकिन AI को ऐसा होना चाहिए जो हर समय हमारे साथ रहे और हमारे आसपास की चीजों को समझ सके। उन्होंने बताया कि AI को इतना समझदार होना चाहिए कि वह हमारे लिए काम करे, हमें सही समय पर सलाह दे और जरूरी चीजों की याद दिलाए। स्मार्टफोन जेब में रहता है या हाथ में होता है, लेकिन यह AI का वह ड्रीम पूरा नहीं कर सकता जो हर टाइम हमारे साथ हो।
AI को चाहिए नया रूप
ऑल्टमैन का मानना है कि AI के लिए हमें नए तरह के डिवाइस चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलहाल लोगों के पास जो कंप्यूटर और फोन गेन, वे AI के उस सपने को पूरा नहीं करता जो हम साइंस-फिक्शन फिल्मों में देखते हैं। वह चाहते हैं कि AI एक ऐसा साथी बने जो हर पल हमारे साथ रहे और हमें समझे। इसके लिए हमें ऐसे डिवाइस चाहिए जो हर समय एक्टिव रहें और हमारे आसपास की चीजों को समझ सकें।
'AI को हर समय हमारे साथ रखे, जैसे एक सच्चा दोस्त साथ रहता है'
ऑल्टमैन की यह बातें तब आईं जब लोग ओपनएआई की हार्डवेयर में एंट्री को लेकर चर्चा कर रहे हैं। खास तौर पर उनकी ऐपल की पुरानी डिजाइनर जॉनी आइव के साथ उनकी पार्टनरशिप चेर्चा में है। हालांकि, ऑल्टमैन ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने बताया कि वे जॉनी आइव के साथ मिलकर कई नए प्रोडक्ट्स पर काम करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य है, ऐसा कुछ बनाने का जो AI को हर समय हमारे साथ रखे, जैसे- एक सच्चा दोस्त साथ रहता है।
टेबल-टॉप डिवाइस आ सकते हैं
ऑल्टमैन ने बताया कि भविष्य में AI के लिए कई तरह के डिवाइस देखने को मिल सकते हैं। ये चश्मे, पहनने वाली डिवाइस या फिर छोटे टेबल-टॉप डिवाइस हो सकते हैं। उनका कहना है कि इन डिवाइस का मुख्य उद्देश्य होगा कि वे हर समय हमारे आसपास रहें और AI को हमारे जीवन का हिस्सा बनाएं। ऑल्टमैन का मानना है कि आने वाले समय में दुनिया इन नए डिजाइनों के साथ अलग-अलग प्रयोग करेगी।