नई दिल्ली, (mediasaheb.com) इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सत्र समाप्त हो गया है। मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा कर खिताब अपने नाम भी कर लिया। लेकिन इस मैच में चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन के जज्बे की हरतरफ प्रशंसा हो रही है। दरअसल वॉटसन ने चोट के बाद बाएं पैर में खून बहने के बावजूद रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2019 फाइनल में बल्लेबाजी करना जारी रखा। इसका खुलासा चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने किया है।
हरभजन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वॉटसन के बाएं पैर से खून बहने के बारे में खुलासा किया। उन्होंने वॉटसन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आपको उसके घुटने पर खून दिख रहा है। मैच के बाद उसे छह टांके लगे। डाइव करते समय वह चोटिल हुआ लेकिन किसी को बिना कुछ कहे बल्लेबाजी करना जारी रखा।’
उल्लेखनीय है कि वॉटसन ने रविवार को आईपीएल 2019 फाइनल में शानदार बल्लेबाजी की और चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 59 गेंदों में 80 रन की उम्दा पारी खेली। दुर्भाग्यवश वह रनआउट हो गए और चेन्नई की टीम रोमांचक फाइनल में एक रन से हार गई। मुंबई की जीत के नायक तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बने, जिन्होंने अंतिम ओवर में नौ रन की सफल रक्षा की।
एक तहफ जहां हरभजन के खुलासे के बाद क्रिकेट प्रशंसकों की आंखें नम हैं। वहीं चेन्नई की हार की वजह सामने आने के बाद खेल के रोमांच को लेकर लोगों की विश्वसनीयता और बढ़ी है।(हि.स.)।