बतौली (media saheb.com) विकासखण्ड के ग्राम टीरंग नवापारा प्राथमिक शाला सुरकहवा स्कूल में शनिवार को स्कूल में कोई भी शिक्षक नहीं होने से दिन छात्रों पूरा दिन इधर-उधर घुमने में निकाल दिया। छात्रों ने बताया कि पिछले दो दिन से एक ही शिक्षक आ रहे हैं। एक शिक्षक बिना कारण अनुपस्थित है। प्राथमिक शाला सुरकहवा में दो शिक्षक पदस्थ हैं। टीरंग नवापारा के प्राथमिक शाला सुरकहवा स्कूल गांव के अन्दर स्थित है।जिसके कारण यहां पदस्थ शिक्षक इसका भरपूर फायदा उठाते हैं।इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं तथा 15 विधार्थी हैं। संकुल समन्वयक ने यह भी बताया कि जनवरी से यह समस्या बनी हुई है। इसकी लिखित जानकारी बीईओ कार्यालय में दी जा चुकी हैं। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस.के. जांगड़े ने कहां कि संकुल समन्वयक से इसकी जानकारी लेता हूं।
निरीक्षण नहीं कर पाने से ऐसी स्थिति बन रहीं हैं। एक किलोमीटर दूर से पानी लाता है रसाईयां प्राथमिक शाला सुरकहवा में गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर से रसोइया किसी तरह पीने का पानी लाती है,तब जाकर बच्चों का मध्यान्ह भोजन बन पा रहा हैं। स्कूल परिसर का हैण्डपंप कई माह से खराब है। बच्चों को पानी के लिए काफी परेशानी होती हैं। शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। कई बार पंचायत अधिकारियोें को बताया गया लेकिन कोई सुध लेने नहीं पहुंचा। (हि.स.)।