नई दिल्ली, (mediasaheb.com) अफ्रीकी देश केन्या की विदेश मंत्री मोनिका के जुमा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। वे भारत-केन्या संयुक्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली में हैं। बैठक के बाद सुषमा स्वराज ने कहा कि केन्या हमारा सामुद्रिक व्यापार का साथी है। साथ ही अफ्रीकी देशों में हमारा सबसे खास दोस्त है। भारत हमेशा से अफ्रीकी देशों से, खासकर केन्या के साथ अपनी मित्रता को खासा महत्व देता रहा है। मेहमान विदेश मंत्री ने भी इसे एक उच्चस्तरीय, लाभदायक मेलजोल बताया। केन्या की विदेश मंत्री तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
चार मार्च को शुरू हुई इस यात्रा के दौरान मंगलवार को उन्होंने भारत के कारोबारी समुदाय से मुलाकात की। इस दौरान भारत-केन्या द्विपक्षीय व्यापार को लेकर बात हुई, जिसके बाद वैश्विक मामलों की भारतीय परिषद् (आईसीडब्ल्यूए) में ‘भारत-अफ्रीका संबंधों’ को लेकर सेमिनार में हिस्सा लिया। दिल्ली के अलावा में कोलकाता में भी वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। उसके बाद अपने देश लौट जाएंगी।(हि.स.)।