रियाद, (mediasaheb.com) सउदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद ने गल्फ कॉपरेशन काउंसिल के सदस्य राज्य और अरब लीग देशों की आपात बैठक बुलाई है। इस दौरान सुरक्षा मुद्दों को बढ़ाने को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा होगी।
सउदी प्रेस एजेंसी ने सउदी अरब के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि गल्फ लीडर्स और अरब राज्यों के मेक्का में 30 मई को होने वाले दो इमरजेंसी समिट में आमंत्रित किया है। रविवार को कमर्शियल मैरिटाइम शिप्स पर हुए हमले के बाद यह बैठक बुलाई गई है। उल्लेखनीय है कि इसके बाद हूथी संगठन के लोगों ने सउदी अरब के दो पम्पिंग स्टेशनो पर हमला कर दिया था।(हि.स.)।