न्यूयॉर्क, (mediasaheb.com) संयुक्त राष्ट्र ने वेनेज़ुएला में सत्ता संघर्ष में लिप्त राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और विपक्ष के नेता और नेशनल असेंबली के चेयरमैन ज़ुआन गुइडो को एक गोपनीय पत्र लिखकर उनसे मानवीय अधिकारों के लिए एकजुट होने की अपील की है।
समाचार पत्र न्यू यॉर्क टाइम्स ने गोपनीय पत्र की एक प्रति के आधार पर कहा है कि वेनेज़ुएला की 94 प्रतिशत जनता ग़रीबी से जूझ रही है। इनमें चालीस लाख लोग ऐसे हैं, जो कुपोषण और कतिपय बीमारियों के कारण खाद्य सामग्री और दवाओं के लिए मोहताज हैं। ऐसी स्थिति में वेनेज़ुएला में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, जबकि देश के एक तिहाई डाॅक्टर पलायन कर चुके हैं।
पत्र में यह भी कहा गया है कि अमेरिका सहित कुछ देशों ने वेनेज़ुएला के निर्धन और बीमार लोगों के लिए खाद्य सामग्री और दवाएं भेजी थीं, जिसे स्वीकार करने की बजाए बाधाएं उत्पन्न कर रोक दी गई। इससे ऐसे लोगों के मानवीय अधिकारों पर चोट लगी है, जो सत्ता की लड़ाई में शामिल नहीं हैं। पत्र में कहा गया है कि मादुरो के पक्ष में रूस और चीन हैं तो गुइडो के समर्थन में अमेरिका और कनाडा सहित 50 देश हैं। अभी रूस ने पिछले सप्ताह दो लड़ाकू विमान और सैनिक भेजे हैं। इससे शीत युद्ध को बढ़ावा मिलने की आशंका बढ़ गई है।(हि.स.)।