कोलंबो, (mediasaheb.com) आतंकी हमले के दोहराए जाने की सूचना के बाद कोलंबों के सभी थानों को हाई अलर्ट जारी किया है। इस बीच पुलिस ने यहां विस्फोटक से लदे होने के शक में एक अज्ञात ट्रक और एक वैन की तलाशी ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो हार्बर के सुरक्षा निदेशक की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि खुफिया तंत्र को सूचना मिली है कि बड़ी मात्रा में विस्फोटकों से लदा एक अज्ञात कंटेनर ट्रक और एक वैन कोलंबो की ओर बढ़ रहे हैं। विदित हो कि ईस्टर पर रविवार को श्रीलंका में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 320 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और मंगलवार को उनका राष्ट्रीय शोक मनाया गया। समाचार एजेंसी एएफपी ने पुलिस के हवाले से कहा कि श्रीलंका के होटल में मंगलवार को एक और आत्मघाती हमले की कोशिश की गई।
लेकिन आतंकियों का चौथा योजनाबद्ध हमला विफल रहा है। उधर, , श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने धमाकों में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त जताया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ये धमाके न्यूजीलैंड में क्राइस्ट चर्च हमले की वजह से किए गए हों, लेकिन वहअभी कुछ नहीं कह सकते। पूछताछ कर रही पुलिस ही इस पर कुछ कह पाएगी। हालांकि श्रीलंका के विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद संकेत दिया है कि न्यजीलैंड में क्राइस्ट चर्च की मस्जिदों में हुए हमलों का बदला लेने के लिए यहां के गिरिजाघरों और होटलों में आत्मघाती विस्फोट किए गए जहां बड़ी संख्या में ईसाइयों के होने की संभावना रहती है। (हि.स.)।