कोलंबो, (mediasaheb.com) भारत में 17वीं लोकसभा के चुनाव नतीजों के रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिल रही भारी बढ़त के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस जीत के लिए बधाई दी है।
विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर कहा-‘ मैं इस शानदार जीत के लिए मोदी को बधाई देता हूं। हम आगे भी आपके साथ काम करना चाहते हैं।’
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में अनेक विकास योजनाओं में भारत मदद कर रहा है और दोनों देशों की सरकारें आपसी संबंध और मजबूत करने की दिशा में प्रयासरत हैं। दोनों पड़ोसी देश आतंकवाद के मुद्दे पर एकमत और इसके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं।(हि.स.)।