बीजिंग, (mediasaheb.com) समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बनी पहली महिला न्यूज एंकर को लाइव कर दिया है। रविवार को बीजिंग में शुरू हुई एनुअल पार्लियामेंट की मीटिंग ‘टू सेशन’ के दौरान इस एंकर ने एक मिनट तक न्यूज पढ़ी। इस वर्चुअल एंकर का नाम जिन शिओमेंग है। इसे शिन्हुआ की रियल लाइफ एंकर क्यू मेंग जैसी शक्ल दी गई है। इस वर्चुअल एंकर की आवाज, होठों की हरकत और हाव-भाव बिल्कुल असली एंकर की तरह हैं। एंकरिंग के दौरान शिन क्यू के जैसे ही छोटे बालों और गुलाबी रंग का ब्लाउज, इयर रिंग पहने नजर आ रही है।
शिन्हुआ के अनुसार ये एआई न्यूज एंकर वैसे ही खबरें पढ़ेगी, जैसे न्यूज रीडर खबरें पढ़ते हैं। इसके इस्तेमाल से प्रोडक्शन की लागत भी कम की जा सकेगी। यह वर्चुअल एंकर कोई रोबोट नहीं है। यह एनिमेशन है जो असली इंसान की तरह नजर आता है।
उल्लेखनीय है कि इस तकनीक को चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के लिए चीनी सर्च इंजन कंपनी ‘सोगो’ ने बनाया है। इससे पहले शिन्हुआ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार दो मेल एंकर को भी लाइव कर चुका है। चीन अक्सर इस प्रकार के उपकरण बनाने में माहिर है। चाहे वो सर्विलांस के उपकरण हों या फिर स्वचालित गाड़ियां।(हि.स.)