मुंबई (mediasaheb.com) शहीद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जर्सी‘ (#Jersey) को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके अपोजिट मृणाल ठाकुर होंगी।वहीं इस फिल्म में अब दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म ‘शानदार’ ( #shanadar )के बाद शहीद और पंकज की जोड़ी फिल्म ‘जर्सी’ में दोबारा दिखाई देगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।
तरण ने ट्वीट किया-‘पिता-पुत्र फिर से बड़े परदे पर साथ नजर आएंगे।फिल्म ‘जर्सी‘ में पंकज कपूर मेंटर की भूमिका में होंगे। गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शहीद कपूर और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी
यह फिल्म तेलगु फिल्म ‘जर्सी‘ का रीमेक हैं,जो इस साल अप्रैल में रिलीज हुई थी।’जर्सी‘ की हिंदी रीमेक को अल्लु अरविंद, अमन गिल और दिल राजू द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म दिसंबर से फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म की कहानी क्रिकेट में होने वाली राजनीति और क्रिकेटर के संघर्ष को दिखाती है। इस फिल्म में क्रिकेटर के किरदार में शाहिद कपूर दोबारा दिखेंगे। इससे पहले साल 2009 में आई फिल्म ‘दिल बोले हड़िप्पा‘ (#Dil Bole Hadippa ) में शाहिद ने क्रिकेटर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी नजर आई थी।