नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में स्थान दिया गया है। उन्हें यह मौका तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की वजह से मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई के अनुसार, भुवनेश्वर कुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में फिल्डिंग के दौरान कमर में दाईं ओर दर्द की शिकायत थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच में पाया कि खिलाड़ी के हर्निया के लक्षण फिर से उभर आए हैं। जिसके बाद चोटिल भुवी की जगह शार्दुल ठाकुर को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में चोट से उबर कर भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के खिलाफी टी-20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन वो श्रृंखला में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 36-36 रन लुटाए, जबकि तीसरे मुकाबले में चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विेकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर। ( हि स )