कारकास, (mediasaheb.com) वेनेज़ुएला की अकारिगुआ जेल में दो गुटों के बीच हुई ख़ूनी झड़प में 23 लोग मारे गए हैं, जबकि 14 पुलिस अधिकारी जख्मी हो गए हैं। इस जेल में अधिकतम 250 क़ैदियों के रखने की जगह है, लेकिन अभी 540 क़ैदियों को रखा गया था।
उल्लेखनीय है कि गत मार्च में इसी जेल में हिंसक घटना के तहत 68 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले अगस्त 2017 में 37 क़ैदी मारे गए थे। फिलहाल, ताजा घटनाक्रम को लेकर जेल मंत्रालय ने देर रात तक कोई टिप्पणी नहीं की थी।(हि स)।