ब्रिस्टल, 11 जून (mediasaheb.com)। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला आईसीसी विश्व कप का 16वें मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिये गए। इस विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला है, जो बारिश की भेंट चढ़ गया है।
आधिकारिक रूप से मैच रद्द होने के बाद बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम को एक-एक अंक मिला है। श्रीलंकाई टीम के लिए ये दूसरा मौका है जब उनका विश्व कप 2019 का मैच रद हुआ है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेले जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। इससे पहले सोमवार को भी बारिश के कारण वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम खेले जाने वाला मैच बेनतीजा रहा था।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी, लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में उसे न्यूजीलैंड और मेजबान इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब वह जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब है। वहीं, श्रीलंका की न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार के साथ विश्व कप अभियान की शुरुआत हुई। इसके बाद उसने अफगानिस्तान को मात दी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। (हि.स.)