रायपुर, (mediasaheb.com) शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 नगर निगम चुनाव के नामांकन पूर्व शंकरनगर वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी सुमन राम प्रजापति की नामांकन रैली में दिखा कार्यकर्ताओ में उत्साह और साथ ही नामांकन दाखिल किया गया।इस दौरान कई जगह तिलक आरती से प्रत्याशी का स्वागत किया गया, वैसे तो ये वार्ड लगभग 25 वर्षो से भाजपा (#BJP ) के पास है,और परंपरागत सीट है, मतदान 21 दिसम्बर को होना है और नतीजे 24 दिसम्बर को आने है |
कार्यक्रम में शंकर नगर वार्ड के वरिष्ठजन, एवं भाजपा कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्तिथ हुए। मुख्य रूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष टिकेंद्र वर्मा , विपिन पटेल ,एवं वर्तमान अध्यक्ष अनूप खेलकर ,राजेश गुप्ता , प्रकाश मोर्यानी ,सुनील पिल्लै ,आलोक शर्मा , सुधीर चौबे ,मनीष प्रजापति ,शीतल काटेवार जी, अमित कुमार डोये,शरद सोनी , कमलेश राजपूत ,जीवेंद्र वर्मा ,राजेन्द्र चौहान ,डॉ. अजय तिवारी ,वैभव श्रीवास्तव ,आशीष असाटी ,उज्ज्वल यादव ,अनूप वर्मा ,राजीव खंडाते ,राजू दुबे ,रमेश निषाद ,सन्तो बघेल ,महेंद्र धनकर , नीतिन साहू ,सूदन बघेल ,सुमित प्रजापति , सन्नी प्रजापति , ,रामानन्द साहू , परमानन्द साहू , कोमल नारंग,सचिन दीप, सहित बड़ी संख्या में वार्ड के वरिष्ठजन उपस्तिथ हुए।
जिसमे मुख्य रूप से बाबुलाल अरावलिया, सांवर, सरसवा,बाबुलाल , सरसवा,चैन प्रकाश , कुदाल, मूलचन्द , कुदाल,जगदीश निरानिया, प्रभु , कलाम ,राजू घोड़ेला,भँवर सोकल, बबलु कुमावत,अर्जुन अरवालिया,संजय प्रजापति ,चेतन जोशी , हरीश सिंघानिया , सहित वार्ड वासी एवं कार्यकर्तागण उपस्तिथ रहे। महिलाओ में मुख्य रूप से शीला प्रजापति , ममता जोशी , लीला प्रजापति ,अनुराधा प्रजापति ,वन्दना सिंघानिया ,उपासना श्रीवास्तव, सोमी वर्मा, के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्तिथ हुई।
नामंकन रैली के दौरान वार्ड के नागरिकों द्वारा अनेको स्थान पर प्रत्याशी सुमन राम प्रजापति का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। और कार्यक्रम के अंत मे प्रत्याशी द्वारा रैली में आभार व्यक्त किया गया।