रायपुर(mediasaheb.com ) वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक आज की जनधारा के संपादक अनिल द्विवेदी, भारत सरकार (#Bharat Sarkar ) के विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय एवं लोक संपर्क एवं संचार ब्यूरो (#DAVP ) में सदस्य नियुक्त किए गए हैं. यह विभाग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है |
समिति में देशभर से तीन लोगों को सदस्य नियुक्त किया गया है. यह समिति केन्द्र सरकार (#Central Govt . ) के विज्ञापनों और समाचार—पत्रों के इम्पेनलमेंट संलग्नीकरण तय करने का अधिकार रखती है. समिति की पहली बैठक जनवरी माह में प्रस्तावित है. श्री द्विवेदी की इस नियुक्ति से आंचलिक समाचार—पत्रों में विज्ञापनों और इम्पैनलमेंट में न्यायपरक हस्तक्षेप की उम्मीद जगी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आदेश पर यह नियुक्ति की गई है जिसके लिए श्री द्विवेदी ने आभार जताया है|