रायपुर(media saheb) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को ओडिशा आते-जाते समय कुछ देर के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट पर रूकेंगे। जहां कुछ चुनिंदा कांग्रेसी नेताओं से उनकी मुलाकात होगी। श्री गांधी विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। इसके बाद विशेष विमान छोड़ सेना के हेलीकॉप्टर से ओडिशा के भवानी पट्नम के लिए रवाना होंगे। भवानी पट्नम में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वापसी के दौरान ही राहुल गांधी जगदलपुर एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के जगदलपुर आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल सुबह 8:30 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। उनके साथ कुछ मंत्री भी जा सकते हैं। इसके अलावा बस्तर संभाग के कांग्रेसी विधायक भी विमान तल पर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। संभवत: श्री बघेल राहुल गांधी के साथ भवानी पट्नम भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।