वाशिंगटन, (mediasaheb.com) । अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है कि राष्ट्रपति महाभियोग सुनवाई में उनके बेटे के नाम का निरर्थक सहारा लिया गया है। बुधवार को प्रतिनिधि सभा की न्यायिक समिति के सम्मुख एक लीगल स्कालर प्रो. पामेला करलन ने अपने साक्ष्य के समय मजाक-मजाक में तेरह वर्षीय बरान ट्रम्प के नाम का उल्लेख कर दिया था। इस पर मेलानिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि बच्चे की गोपनीयता जरूरी है। उसे राजनीति में घसीटना अनुचित है। इसके लिए उन्हें शर्मसार होना चाहिए।
स्टैन्फर्ड ( #Stanford ) में प्रोफेसर ( #Professor) पामेला करलन ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने प्रथम महिला से तत्काल क्षमा याचना की है।(हि.स.)