आयोजन होगा हर साल: खेलमंत्री
रायपुर(media saheb.com) खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज राजधानी रायपुर के अटलनगर स्थित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास तीसरे रायपुर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस बार मैराथन के लिए छत्तीसगढ़ सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिकाॅर्ड 31 हजार से अधिक धावकों ने अपना पंजीयन कराया। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल सके। श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की खेल प्रतिभा जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है उनके सतत् मार्गदर्शन और सहयोग प्रदेश में होने वाले खेल आयोजनों में लिया जाएगा। इस मैराथन में राज्य की खेल-प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए राज्य चयनित वर्ग और ब्लेड रनर का आयोजन किया गया।
मलखम्ब प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र
रायपुर हाफ मैराथन के समापन कार्यक्रम में नारायणपुर जिले के देवगांव पोटाकेबिन के बच्चों द्वारा मलखम्ब में की गई प्रस्तुति उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। खेलमंत्री उमेश पटेल ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि मलखम्ब का प्रदर्शन को और प्रमोट करने की जरूरत है। राज्य स्तर पर आगामी 15 अगस्त में इन बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जापान में होने वाले ओलंपिक के लिए इन बच्चों को जापान में प्रदर्शन के आमंत्रण भी मिला हुआ है।