नई दिल्ली, (mediasaheb.com ) रेड बुल रेन 3गुणा3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का नेशनल फाइनल्स आठ जून को मुम्बई में खेला जाएगा। फाइनल्स में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें शहर में हुए क्वालीफायर्स से आई 12 टीमें और चार वाइल्डकार्ड टीमें शामिल हैं।
फाइनल्स में भाग लेने वाली टीमों में चेन्नई से टीम फीनिक्स, बेंगलुरु से टीम क्लच, अहमदाबाद से टीम इनकम टेक्स, गोवा से टीम ड्रॉपस्टेप, हैदराबाद से टीम लोयला, पुणे से टीम कस्टम्स, गुवाहाटी से एनएफआर ए, दिल्ली से टीम इनकम टेक्स ए, मुंबई से टीम सिंह, एजावल से टीम बीबीक्यू चिकन विंग्स, लुधियाना से पंजाब वॉरियर्स और जयपुर से एकलव्य सोसायटी हैं।
उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स कुल 12 शहरों में खेले गए, जिसमें चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, गोवा, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, आइजोल, गुवाहाटी, दिल्ली, लुधियाना और जयपुर शामिल है।(हि स)।