नई दिल्ली, (mediasaheb.com) मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहमम्द नशीद ने एक्सिट पोल के नतीजे आने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि मालदीव को भाजपा नीत सरकार का सहयोग मिलता रहेगा।
नशीद ने ट्विटर पर लिखा ” भारत में मतदान समाप्त हो गया है। मुझे विश्वास है कि मालदीव के लोग और सरकार मोदी को अपना सहयोग देंते रहेंगे ।”
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवम्बर में मोदी मलदीव गए थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति इब्राहम सोलीह के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था। सोलीह के दिसम्बर में भारत दौरे पर नई दिल्ली ने माले को 1.4 मिलियन यूएस डॉलर की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।(हि.स.)।