रायपुर,(media saheb.com) 2020 में कोरोना के भूचाल ने पूरी दुनिया को अशांत कर दिया | इस बीमारी ने लोगो को अपने ही घरों में कैद कर दिया |
सेहत के साथ जूझते हुए लोगो के कोरोना की संजीदगी को समझा , लेकिन कई लोग जो इस बात की गंभीरता को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं , मास्क , सोशल डिस्टन्सिंग का पालन , मास्क प्रयोग करने से भी बच रहे रहे है , ऐसे ही लोगो को समझाने हेतु माय एफ एम बन गया मास्क एफ एम , आर जेस ने शहर के चप्पे चप्पे पर जाकर मास्क न पहनने वालो को समझाया , नगर निगम ने चालान भी काटे यद्यपि कुछ लोग हैं जो समझने को तैयार ही नहीं , और इस ना समझी से आर जे अनिमेष बहुत क्षुब्द है |
एक आर जे के लिए उसकी आवाज़ ही उसकी पहचान है, और सलाम रायपुर शो में आर जे अनिमेष की आवाज़ संग होती है, रायपुर शहर की सुबह पर आज मास्क के लिए अनिमेष मौन है | कह कह कर थक गया है आवाज़ की मास्क मास्क पहने , कृपया मैक्स पहने , अधिकांश लोग मास्क प्रयोग कर भी कर भी रहे पर कुछ लोगो की लापरवाही कहीं सब पे भारी न पड़ जाए ! इन लापरवाहों के विरोध में और सब ज़रूर मास्क पहनेगे इस विश्वास के साथ आज सुबह सात बजे से मरीन ड्राइव पर आर जे अनिमेष मौन धारण करेंगे |
आप भी अपने आस पास ऐसे लापरवाह लोगों को टोकिये जो मास्क प्रयोग नहीं कर रहे , और मौन बैठे आर जे अनिमेष की आवाज़ बनने के लिए , उनके धेय्य को मज़बूत करने के लिए माय एफ एम की व्हाट्स ऐप नंबर 7772943944 पर I support Animesh space अपना संदेश लिखकर भेज सकते हैं या अनिमेष के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर जाकर भी अपना सन्देश भेज सकते हैं |
ज़्यदा जानकारी हेतु सुनते रहिये 94. 3 माय एफ एम , चलो आज कुछ अच्छा सुनते हैं और पढ़ते रहिये दैनिक भास्कर |