इस्लामाबाद/नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी मलेशिया यात्रा के दौरान भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि इमरान खान सोमवार से दो दिवसीय मलेशिया दौरे पर रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर में मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल भर से कई मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है, जिनमें जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी हमला और जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया जाना मुख्य रूप से शामिल हैं।
वहीं, पाकिस्तान भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM नरेन्द्र मोदी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता है।
पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान की और से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष फ्लाइट को अपने हवाई क्षेत्र से ना गुजरने देने पर भारत इस मामले को इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन ( #International Civil Aviation Organization) तक ले गया था। (हि.स.)