नई दिल्ली, ( mediasaheb.com) | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने बयान ‘रेप इन इंडिया’ ( #Rape in India )पर उठे विवाद का जवाब देते हुए कहा है कि वह मर जाएंगे लेकिन अपने इस बयान के लिए माफी नहीं मागेंगे।
गौरतलब है कि राहुल ने पिछले दिनों झारखंड के गिरिडीह में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश में पिछले कुछ महीने से हो रही बलात्कार की घटनाओं के कारण ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘रेप इन इंडिया’ में तब्दील हो गया है। उनके इस बयान को लेकर देशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने राहुल पर करारा प्रहार किया था और उनसे अपने इस बयान के लिए देश से मांफी मांगने की मांग की थी।
राहुल ने कहा कि ईरानी ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जबकि उन्होंने स्त्रियों को न्याय दिलाने की बात कही थी। राहुल ने आज रामलीला मैदान पर कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा,“ मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी है। मैं मर जाउंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा। देश को बांटने का काम कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके सहयोगी अमित शाह को भारत को तबाह करने के लिए जनता से माफी मांगनी है।”
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को सत्ता के लिए तबाह कर दिया है। देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है। उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए और इसके लिए वह हर राेज टेलीविजन पर आना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी के अलावा देश का कोई नेता टीवी पर नहीं दिखता सिर्फ मोदी दिखते हैं क्योंकि वह सत्ता के लिए पैसे का खेल करते हैं। उन्हें बेरोजगार युवाओं, परेशान किसानों तथा अत्याचार सह रही महिलाओं की चिंता नहीं है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को ऐसी चोट मारी है जाे अब तक ठीक नहीं हुई। उन्होंने जनता से झूठ बोला कि काले धन के खिलाफ लड़ाई है। भ्रष्टाचार खत्म करना है। लोगों के जेब से पैसे निकाले और लाखों रुपए अनिल अम्बानी और अडानी के हवाले किया।( वार्ता)