-छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव, दिसम्बर महा में जबरदस्त परा चढ़ा हुआ है,
-चुनाव प्रचार शोर आज शाम 5 बजे थम जायेगा
रायपुर, (mediasaheb.com) पिछले कई वर्षो से हमारी आदत बेलेट पेपर से वोट देने की समाप्त हो चुकी है, और नए मतदाताओं को मतदान का अनुभव नहीं है | इसलिए नये और पुराने मतदाताओं को मीडिया साहेब. कॉम (Media Saheb .com ) के माध्यम से सूचित किया जाता है, की आपका बहुमूल्य मत व्यर्थ चला जायेगा यदि आपने मुहर प्रत्याशी चिन्ह (निशान ) पर नहीं लगाया व अन्य स्थान पर मुहर लगाया तो|
आपका किमती मत निरस्त व अवमन्य हो जायेगा, अर्थात आपको केवल चुनाव चिन्ह (निशान ) पर ही मुहर लगाना है, इसलिए मतदातागण अपने मत का उपयोग धैर्य एवं विवेक से करे |
क्युकी एक-एक मत बहुत कीमती है |
छत्तीसगढ़( #chhattisgarh) में चल रहे नगरी निकाय चुनावो का प्रचार शोर आज शाम 5 बजे थम जायेगा, शनिवार 21 दिसम्बर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होना है, माना जा रहा है की सरकारी अवकाश के साथ क्रिसमस की स्कूलो में भी लम्बी छुट्टी होने के कारण मतदान का प्रतिशत फस्ट हॉप में अधिक रहेगा ताकि मतदात जल्दी वोट कर छुट्टीयो का आनंद लिया जा सके | मीडिया साहेब मतदाताओ से अपील करता है, की आपने मत का अवश्य उपयोग करे और देश व शहर के के भाग्य में अपना योगदान अवश्य दे|