मुंबई/एजेंसी(mediasaheb.com) शिवसेना ने सोमवार को आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सेना ने हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ का एक डायलॉग इस्तेमाल करते हुए दिवाली के मौके पर सवालिया अंदाज़ में पूछा, ‘इतना सन्नाटा’ क्यों है भाई. शिवसेना ने ये भी कहा कि क्या इससे भी बुरे दिन आ सकते हैं.
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. एक संपादकीय में सेना ने बीजेपी से पूछा ‘इतना सन्नाटा क्या है भाई?’. सेना ने बीजेपी को देश और महाराष्ट्र दोनों के भविष्य पर उनकी ‘चुप्पी’ तोड़ने को भी कहा.

फिल्म ‘शोले’ में इस डायलॉग को दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय एके हंगल ने एक भावनात्मक सीन में कहा था जिसमें गांव वाले चुपचाप उस घोड़े को देख रहे थे जिसमें उनके मारे हुए बेटे की लाश थी. जिसे डाकू गब्बर सिंह ने मारा था.
सेना ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को ‘निराशाजनक’ क़रार देते हुए कई सवाल उठाए. इन सवालों से सरकार को घेरने के लिए सेना इस डायलॉग का इस्तेमाल किया. सेना ने बीजेपी सरकार द्वारा नोटबंदी और जीएसटी के फैसलों को देश की मौजूदा हालत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया|