दंतेवाड़ा, (mediasaheb.com)
छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के झीरम हमले और
दंतेवाड़ा पूर्व विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला करने के मामले पर NIA जिसे तलाश कर रही है, उसकी CORONA संक्रमण
से मौत हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दरभा डिवीजन
कमांडर विनोद हेमला को पकडऩे के लिए राज्य सरकार ने 15 लाख का
इनाम घोषित करने के साथ ही एनआईए को विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमले पर किये
गये बम ब्लास्ट में तलाश कर रही थी। इस नक्सली की मौत कोरोना संक्रमण से होने की
पृष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने की है। इसके पूर्व हरिभूषण और उसकी पत्नी की
भी कोरोना से मौत हो चुकी है।(वार्ता) (the states. news)
Previous Articleप्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, प्रेमिका की मौत
Next Article पीयूष गोयल राज्यसभा में सदन के नेता बनाये गये