बिश्केक, (mediasaheb.com) संघाई सहयाेग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्री स्तर की बैठक से इतर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंगे से द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने परस्पर हितों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। उल्लेखनीय है कि 14-15 जून को होने वाली संघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से पहले यह मंत्रिस्तर की बैठक हो रही है जिसमें अन्य मुद्दों समेत आतंकवाद से लड़ने पर चर्चा की जा रही होगी। चीनी रक्षा मंत्री के साथ बैठक के बाद सीतारमण एससीओ की बैठक में भाग लेने चली गईं। वैसे भारत दूसरी बार मंत्रिस्तर की बैठक में शामिल हो रहा है। एससीओ के आठ सदस्य हैं जिनमें रूस, चीन, भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारत यूरेशियाई क्षेत्र में व्यापक सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।(हि.स.)।
Previous Articleजर्मन बेकरी विस्फोट : यासीन दोषी करार, सजा का ऐलान 15 मई को
Next Article IPL पर पड़ी World cup की छाया, अंतिम दौर बेरंग