नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारतीय टीम ने 35.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 176 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी 105 और दिव्यांश 59 रन बनाकर नाबाद लौटे।
173 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने मजबूत शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। यशस्वी ने 113 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं दिव्यांश ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 रनों सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहैल नजीर ने बनाया। उन्होंने 62 रन बनाये। उनके अलावा हैदर अली ने 56 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद हारिस ने 21 रन का योगदान दिया।
इनके अलावा बाकी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत की ओर से सुशांत मिश्रा को 3, कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट, यशस्वी जायसवाल और अथर्व को 1-1 विकेट मिला। (हि.स.)