दिल्ली (mediasaheb.com) मंडी हाउस, सफ़दर हाशमी मार्ग में CAA के समर्थन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरलीधर राव,राष्ट्रीय महासचिव भाजपा , राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार , केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप सरंगी ने CAA के बारे में मार्गदर्शन दिए, आयोजक प्रभाकर पटनायक ने बताया की इस आयोजन का मक्सद लोगो को जागरुक करना और दिल्ली में जो वोट और नोट की निती चल रहा है और विपक्ष जो लोगो को गुमराह कर रहा है उसे दूर करना है।
उन्हो के कहा देश के लिए प्यार है तो जताया करो किसी का इन्तजार मत करो ।प्रत्येक देश के नागरिक के मन में अपने देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने की भावना होती है । उसमें मातृभूमि के ऋण को चुकाने के लिए बलिदान की भावना होनी चाहिए ।
इस उद्देश्य की प्राप्ति केवल सेना मैं भर्ती होकर सीमा सुरक्षा के द्वारा ही नहीं होती । कई और तरीकों से भी अपनी योग्यता, रुचि और अभिरुचि के अनुरूप व्यक्ति देश के बहुमुखी विकास में योगदान दे सकता है । मेरा मन भी देश-प्रेम की भावना से ओत-प्रोत है और मैं अपनी योग्यता और कौशल के द्वारा देश को अपनी सेवाएँ अर्पित करने की भावना रखता हूँ । अन्य कार्यकताओ साथ सुनील यादव नई दिल्ली भाजपा प्रत्याशी भी शामिल रहे।