मुंबई, (media saheb.com) । शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर BJP के बड़े नेताओं के नाम पर उगाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम पर किरीट सोमैया ने 7500 करोड़ रुपये की वसूली की है। इसके साथ ही संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में 25 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाला अमोल काले फरार हो गया है।
संजय राऊत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्रित्व काल में बड़े पैमाने पर एसआरए घोटाला किया गया है। इस कालखंड में ही किरीट सोमैया ने पवई इलाके में स्थित पेरुबाग में 38 एकड़ जमीन पर हो रहे एसआरए मामले में 433 अपात्र लोगों को किरीट सोमैया ने अपने दलालों के माध्यम से लाभार्थी बनाया और प्रत्येक लाभार्थी से 25-25 लाख रुपये वसूले। यह मात्र 400 करोड़ रुपये का ही घोटाला है। इसी तरह किरीट सोमैया ने आरोप लगाया कि पवई में 120 एकड़ जमीन पर हुआ एसआरए घोटाला तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर किया है। संजय राऊत ने कहा कि इस तरह के किरीट सोमैया के घोटाले के 211 मामले उन तक पहुंचे हैं, जिसकी कुल रकम करीब 7500 करोड़ रुपये है। कई मामलों में किरीट सोमैया ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हस्ताक्षर खुद ही किया है। इस मामले की शिकायत प्रवर्तन निदेशालय को उन्होंने दी है लेकिन ईडी ने कार्रवाई नहीं की है। संजय राऊत ने कहा कि पवई के अपात्र लाभार्थियों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर धमकी भी दी गई है। यह सभी लोग किरीट सोमैया को नंगा करने के लिए तैयार है।
संजय ने कहा कि इन मामलों की जानकारी तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नहीं होगी। संजय राऊत ने कहा कि भाजपा नेताओं को किरीट सोमैया का संरक्षण बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की जाएगी और जांच की मांग की जाएगी।(हि.स.)