रायपुर (mediasaheb.com)। रायपुर में देर रात एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर चौपाटी में जा घुसी. इस घटना में 4 -5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है | कई वाहनों को भी नुकसान पंहुचा, घटना GE रोड में राजकुमार कॉलेज के पास की है | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक शराब के नशे में था | कार की रफ्तार बहुँत ज्यादा थी वह कंट्रोल कर पाता इससे पहले हादसा हो चुका था | घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची आजाद चौक पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया |
Previous ArticleTwitter हैंडल पर निष्क्रिय खाते बंद होंगे
Next Article एसईसीएल में ’’संविधानदिवस’’ मनाया गया