मुंबई, (media saheb.com) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘राधेश्याम’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने New Year के अवसर पर अपने फैंस को अपनी अगामी फिल्म ‘राधेश्याम‘ का नया पोस्टर जारी किया है। प्रभास ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी करते हुए प्रभास ने लिखा, “मेरे सभी प्यारे फैंस के लिए। सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. #राधेश्याम, 2021 राधेश्याम के साथ”
इस फिल्म में प्रभास पूजा हेगडे के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म एक पीरियड रोमांटिक-ड्रामा है. बहुभाषी फिल्म राधा कृष्ण कुमार निर्देशित है।(वार्ता)
(the states. news)
Previous Articleछत्तीसगढ़, बंगाल में सबसे ज्यादा कम हुए CORONA के सक्रिय मामले
Next Article विदेशी मुद्रा भंडार 29 करोड़ डॉलर घटा