मुंबई, ( mediasaheb.com) महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने के लिए शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ एक घंटे तक बैठक की। सूत्रों के अनुसार श्री पवार और ठाकरे के बीच बान्द्रा के एक होटल में अपराह्न एक घंटे तक बैठक चली और बैठक समाप्त होने के बाद सभी नेता वहां से चले गये। दोनों नेताओं ने होटल के बाहर उपस्थित संवाददाताओं से कोई बात नहीं की। शिव सेना ने सरकार बनाने के लिए राकांपा को एक अधिकृत प्रस्ताव दिया है। शिव सेना को समर्थन देने या नहीं देने के संबंध में कांग्रेस और राकांपा में अलग अलग स्थानों पर बैठकें चल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में असमर्थता जतायी थी जिसके बाद महाराष्ट्र की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिव सेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया और आज शाम तक शिव सेना को बताना होगा कि उनके पास सरकार बनाने योग्य संख्या है या नहीं। (वार्ता)
Previous Articleबीदर : गुरु नानकदेव की 550 वीं जयंती के कार्यक्रमों का आगाज
Next Article दीपिका पादुकोण द्रौपदी का किरदार निभायेगी