बगदाद (mediasaheb.com) | इराक की राजधानी बगदाद में अज्ञात बंदूकधारियों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसके कारण 16 प्रदर्शनकारी मारे गये तथा लगभग 47 प्रदर्शनकारी गंभीर रूप सेघायल हो हुए हैं। सुरक्षा विभाग से जुड़े एक अधिकारी ( #Officer ) ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि 4 पहिया वाहनों में आए अज्ञात बंदूकधारियों ने मध्य बगदाद के अल-खलानी स्क्वायर में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी की।
सूत्र ने बताया, “गोलीबारी में 16 प्रदर्शनकारी मारे गये तथा लगभग 47 प्रदर्शनकारी घायल हो गये। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।”
उल्लेखीय है कि इराक की राजधानी बगदाद सहित देश के विभिन्न इलाकों में बड़े सुधार, भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने, लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की मांग को लेकर अक्टूबर के शुरुआती दिनों से ही प्रदर्शन हो रहे हैं।( वार्ता)