(Mediasaheb.com ) अभिषेक बच्चन (#Amitabh ) और रानी मुखर्जी (#Rani Mukharjee ) की साल 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सीक्वल 14 साल बाद दर्शकों के सामने आ रहा है। इस फिल्म (#Filam ) में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और शरवरी मुख्य भूमिका में होंगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।तरण ने ट्वीट किया-‘मिलिए ‘बंटी और बबली 2 ‘ के नए बंटी और बबली से! फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी (गली बॉय के एमसी शेर) और शरवनी मुख्य भूमिका में आएंगे। फिल्म के निर्देशक वरुण शर्मा हैं। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है।’
बंटी और बबली 2 ‘ काफी समय से चर्चा में थी। फिल्म ‘गली बॉय‘ में अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी इस फिल्म में बंटी का किरदार निभाएंगे, जबकि फिल्म में शरवरी बबली की भूमिका में नजर आयेंगी। शरवरी की बॉलीवुड में यह फिल्म डेब्यू है। वहीं वरुण शर्मा की भी बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। इससे पहले वरुण शर्मा ने यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं हैं। ( हि. स. )