वाशिंगटन (mediasaheb.com) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि फ़ेड रिज़र्व ने ब्याज दर घटा कर ग़लती की है। इसका देश की अर्थव्यवस्था और स्टाक मार्केट पर कुप्रभाव पड़ा है। फ़ेड रिज़र्व ने मामूली महंगाई के बावजूद ब्याज दर नहीं बढ़ाई होती तो आर्थिक दर तीन प्रतिशत के ऊपर जाती। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी पर फ़ेड रिज़र्व ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। एक स्वायतशासी फ़ेडरल बैंक पर राष्ट्रपति की टिप्पणी को गंभीरता से लिया जा रहा है।
व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलोव ने तो साफ़ सुथरे शब्दों में कहा है कि फ़ेड रिज़र्व को पिछले दिनों दो बार ब्याज दर बढ़ायी। इस आधे प्रतिशत की वृदिध दर को वापस लेना चाहिए। इस पर आर्थिक नीतिकारों ने कहा है कि आर्थिक गति में नरमी का कारण फ़ेड रिज़र्व नहीं है, बल्कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड जंग है।(हि स)।