लंदन, (mediasaheb.com) प्रिंस हैरी सोमवार को बेटे आर्ची और पत्नी मेगन से मिलने के लिए कनाडा
रवाना हो गए हैं। यह जानकारी स्थानीय मीडिया के हवाले से मिली।
ब्रिटेन के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि ड्यूक ऑफ सेसेक्स से उनके अलग होने की
औपचारिकताएं पूरी होने के बाद वे सोमवार शाम ब्रिटेन से कनाडा के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले हैरी ने लंदन में यूके-अफ्रीका इंवेस्टमेंट समिट में भाग लिया। जिसमें उन्होंने
अफ्रीकी नेताओं और उसके
बाद 20 मिनट तक प्रधानमं बोरिस जॉनसन के साथ निजी मुलाकात की। (हि.स.)।