मंत्रिपरिषद की बैठक
रायपुर (mediasaheb.com) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। प्रदेश के सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षायें तथा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की कक्षाएं सोेमवार 15 फरवरी से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही राज्य में कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू करने का निर्णय लिया गया। कक्षाओं में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा।
यदि किसी विद्यर्थी को सर्दी, जुकाम, बुखार अथवा कोरोना के जैसे कोई अन्य लक्षण दिखाई दे तो, ऐसे विधार्थियों को कक्षा में न बैठने दिया जाए तथा तत्काल कोरोना की जाच करने की सलाह दी जाय | (the states. news)