सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
रायपुर(mediasaheb.com) शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने पीएसीएल लिमिटेड के निवेशकों की राशि वापसी के लिए दावा प्राप्त करने हेतु जिला एवं जनपद स्तर पर सहायता करने के लिए नोडल एवं कम्प्यूटर तकनीकी अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि पीएसीएल लिमिटेड के निवेशक अपनी धनराशि के वापसी के लिए ऑनलाईन आवेदन आगामी एक मार्च से 30 अप्रैल 2019 तक कर सकते है।
जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर डॉ. अनुप्रिया मिश्रा (मो.9174791194) को नोडल अधिकारी तथा ई-जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र मती किर्ती शर्मा (मो.7000669050) को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी धरसींवा (मो.9754924488), प्रोग्रामर पावनी मिश्रा (मो.9425558880), अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी तिल्दा (मो.9977582508), प्रोग्रामर कु. स्वाति वर्मा (मो. 9754624198), नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभनपुर (मो.9926158481), प्रोग्रामर प्रभात कुमार सिंह (मो. 9584756101) और नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरंग (मो. 9893920256), प्रोग्रामर धमेन्द्र नायक (मो. 9926558085) को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि नियुक्त नोडल अधिकारी अपने तनकनीकी सहायकों के साथ निवेशकों का आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से वेबसाईड दावा फार्म भरने में सहायता प्रदान करेंगे। जनपद प्राप्त आवेदनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में जिला नोडल अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। जिला स्तर पर डाटा संकलन के लिए गुगल डास्क के युजर आईडी एवं पासवर्ड संबंधित अधिकारी के साथ शेयर किया जायेगा तथा गुगल डास्क के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में संचालनालय संस्थागत वित्त को सूचित किया जायेगा। उपरोक्त कार्यो के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोहम्मद वाजिद मो. नंबर 98279-60630 पर संपर्क कर सकते है। इसी तरह निःशुल्क सुविधा केन्द्र संचालन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की सूचना एवं जानकारी हेतु सत्यप्रकाश सोनी मो. नंबर 90329-50500 से संपर्क कर सकते है।