पोर्ट
मोरस्बी, , (mediasaheb.com) पापुआ न्यू गुएना में सोमवार
को स्थानीय समय के अनुसार रात 9.19 मिनट
पर 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
महसूस किए गए। भूकंप में किसी के घायल होने की कोई सूचना अबतक नहीं है। यह एक ही
दिन में दूसरा भूकंप था और इसके पहले 5.5 की
तीव्रता वाला भूकंप पंगुना में आया था।
यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के
मुताबिक भूकंप की गहराई लगभग 127 किमी
थी और भूकंप का केन्द्र उत्तर पश्चिमी बुलोलो से 33 किलोमीटर
दूरी पर स्थित था। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके राजधानी पोर्ट मोरस्बी में भी
महसूस किए गए।
जानकारी के अनुसार इससे पहले 2.13 मिनट पर भूकंप आया था जिसकी
तीव्रता 5.5 थी और पंगुना के पश्चिमी
क्षेत्र से 76 किमी की दूरी पर केंद्र था।
इसकी गहराई 59 किमी की थी। इस भूकंप में भी किसी
के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पापुआ न्यू गुएना
प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आता है और जहां अक्सर भूकंप आते रहते
हैं और ज्वालामुखी फूटते रहते हैं।(हि.स.)।
Previous Articleफीफा ने की महिला फुटबॉल में दो नए पुरस्कार श्रेणियों की घोषणा.
Next Article कंगना आउट, दीपिका इन