कराची (mediasaheb.com) पाकिस्तान के सिंध प्रांत से दो हिन्दू लड़कियों के कथित अपहरण और उनका जबरन धर्मपरिवर्तन का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और नाबालिग हिन्दू लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।
समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में मंगलवार को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला सिंध प्रांत के बदिन जिले की है और यह घटना इस महीने के शुरू में हुई थी।सिंध सरकार में मंत्री हरी राम किशोरी लाल ने कहा कि बादिन क्षेत्र से अपहृत लड़की की तलाश जारी है और वह मेघवार समुदाय से आती है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक, विगत 17 मार्च को चार सशस्त्र लोगों ने किशोरी का उसके घर से अपहरण कर लिया जिनमें तीन अनजान थे। पीड़िता के पिता जाम खान पिताफी गांव के रहने वाले हैं और उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की जान खतरे में है इसलिए तुरंत कार्रवाई कर उसे अपहरणकर्ताओं की चंगुल से छुड़ाया जाए।
इस बीच चार अपहरणकर्ताओं में से एक व्यक्ति ने अपहृत लड़की का पति होने का दावा किया है और निकाह से संबंधित दस्तावेज भी पत्रकारों को दिखाए। उसने कहा कि लड़की नाबालिग नहीं है, बल्कि 19 साल की है। उधर, पुलिस ने समाचार पत्र डॉन से कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।(हि स)।