नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश की सबसे बड़ी चुनौती पड़ोसी देश पाकिस्तान है और परमात्मा ऐसा पड़ोसी देश किसी को न दे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को रक्षा अध्य्यन एवं विशलेषण संस्थान ( IDSA) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में बहुआयामी रणनीति अपनाई है। भारत की रक्षा रणनीति को सबसे बड़ा खतरा पड़ोसी देश पाकिस्तान से है। उन्होंने कहा कि हम अपने मित्र चुन सकते हैं लेकिन पड़ोसी का चुनाव हमारे हाथ में नहीं है। परमात्मा किसी को ऐसा पड़ोसी देश न दे।
उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के साथ रिश्ते तय करने के खतरों के मद्देनजर अर्थपूर्ण एवं ध्यानपूर्वक रणनीति से जुड़े विशेषलेषण एवं सुझाव की जरूरत होती है। आईडीएसए ऐसा ही एक संस्थान है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र से जुड़े कुछ खतरे दिखाई देते हैं लेकिन कुछ खतरे दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे ही खतरों के बारे में सजग रहने की आवश्यकता है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि अगले पांच साल में भारत एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। एक विकसित राष्ट्र का निर्धारण केवल आर्थिक संसाधनों से नहीं उसके संस्थानों की ताकत से भी होता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र में रणनीतिक सुझाव देकर आईडीएसए सीमेंट की भूमिका निभाते हैं। (हि.स.)