इस्लामाबाद, 15 जून (mediasaheb.com) । पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एचआईवी की जांच करने के लिए एक स्क्रीनिंग कार्यक्रम चलाया गया। इसमें पाया गया कि कुल 2500 लोगों में से 31 लोगों के एचआईवी टेस्ट पॉजिटिव हैं। स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई।
सिंध प्रांत में इन मामलों में वृद्धि देखी गई है। पिछले महीने लरकाना के रटाडेरो जिले में 500 नए केस दर्ज किए गए। जिला स्वास्थ्य अधिकारी शबीर शेख ने बताया कि 2500 लोगों की जांच की गई जिसमें 31 पॉजिटिव आए हैं। जिन लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, उनको इलाज और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जी रही हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने स्वास्थ्य महा निदेशक डॉ मसूज सोलंगी ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें रटाडेरो जिले में 14000 लोगों की जांच की गई और 534 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गये । इन लोगों में 270 महिलाएं और 264 पुरुष शामिल हैं। सिंध स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के फैलने का कारण फर्जी डॉक्टरों को बताया है जो सूई को दोबारा इस्तेमाल करते हैं और यह एचआईवी फैलने का प्रमुख कारण है। विशेषकर बच्चों में यह तेजी से फैल रही है।
इस बीमारी से प्रभावित लोगों ने सिंध सरकार से आग्रह किया है कि वह इस बीमारी से संबंधित दवाएं सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी दवा की दुकानों पर भी उपलब्ध कराएं ताकि यह आसानी से मिल सके (हि.स.)