नई दिल्ली/कराची, (mediasaheb.com) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में एक मस्जिद के पास सोमवार को हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हैं। विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे।
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि बम एक बाइक में लगा कर रखा गया था। इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
प्रांत के गृह मंत्री जियाउल्ला लांगवोव ने बताया कि विस्फोट में 11 लोग घायल हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। (हि.स.)।